सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर । सशस्त्र सीमा बल  की 41वीं बटालियन के  खोरीबाड़ी महकमा के अधिकारियों ने 101 ग्राम मॉर्फीन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शुकदेव सिंह, कृष्ण दास और मोहम्मद सैम्स हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसएसबी के जवानों ने अधिकारी बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर तीन युवकों को पकड़ा। युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 101 ग्राम मार्फीन बरामद हुई। एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए युवकों को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सौंप दिया।