कोलकाता, 25 दिसंबर । क्रिसमस के अवसर पर कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे पार्क स्ट्रीट और चिड़ियाघर के करीब लगभग दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
लालबाजार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सुरक्षा प्रबंधन के लिए मंगलवार रात से ही आठ डिप्टी कमिश्नर्स को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इसके अलावा 11 वाच टावर भी लगाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, शहर में 30 एसीपी, 27 इंस्पेक्टर और 250 सब-इंस्पेक्टर भी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 40 पुलिस सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं। हजारों सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए पार्क स्ट्रीट समेत तीन स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्विक रेस्पॉन्स टीम) बुधवार सुबह से तैनात किए गए हैं।
शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर नाका चेकिंग की जा रही है। पिछले सप्ताह शहर और आसपास के इलाकों में कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शहर में घुसपैठ की आशंका बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के कमिश्नर मनोज वर्मा ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘विनर्स टीम’ के साथ महिला पुलिस भी प्रमुख स्थानों पर तैनात की गई हैं। मध्य कोलकाता के विदेशी पर्यटकों वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। शहर में क्रिसमस और आगामी नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा के ऐसे व्यापक प्रबंधों ने नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया है।