सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 नंबर बटालियन के जवानों ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक को मंगलवार को नक्सलबाड़ी थाने को सौंपा दिया गया है। आरोपित का नाम मोहम्मद इदुल है। आरोपित नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके में गुप्त सूचना पर एसएसबी जवानों ने एक युवक को पकड़ा। जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 180 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद युवक को ब्राउन शुगर के साथ नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जांच करेगी।