जयपुर, 08 नवंबर। राजस्थान में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर प्रदेशभर में सख्ती से कार्रवाई जारी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन एवं पेट्रोलियम श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि गत एक माह में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ एक्शन मोड पर काम करते हुए 837 कार्रवाई करते हुए 860 वाहन मशीनरी जब्त की जा चुकी है। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ एक माह में संबंधित पुलिस थानों में 91 प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 06 करोड़ 10 लाख 95 हजार से अधिक की राशि वसूली जा चुकी है।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि नवंबर में ही छह दिनों में 107 कार्रवाई करते हुए 110 वाहन मशीनरी जब्त की गई है और 4.70 करोड़ रुपये वसूल कर राजकोष में जमा कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता एवं मशीनरी की व्यस्तता के कारण खनन माफियाओं की सक्रियता की संभावना को देखते हुए विभाग द्वारा एक्टिव मोड़ पर कार्य करते हुए फील्ड अधिकारियों को गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देशों का ही परिणाम है कि प्रदेशभर में अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई जारी है।

खनन निदेशक ताराचंद मीणा ने बताया कि फील्ड अधिकारियों को अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन और ओवर लोडिंग आदि पर सख्ती से निगरानी एवं कार्रवाई के निर्देशों का परिणाम है कि एक माह मेें ही 837 से अधिक कार्रवाई के साथ वाहन मशीनरी जब्ती, जुर्माना वसूली के साथ ही पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।