कोलकाता, 22 दिसंबर । कोलकाता के मां फ्लाईओवर से गिरकर रविवार सुबह दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि  अधिक गति होने के कारण बाइक बेकाबू हाे कर फ्लाईओवर से गिर गई।

मृतकों की पहचान दानिश आलम (18) और अनीश राणा (19) के रूप में की गई है। दोनों बउबाजार इलाके के रहने वाले हैं। दानिश रविवार सुबह अपने भाई की बाइक लेकर घर से निकला था। अनीश उसके साथ था। इसी दौरान मां फ्लाईओवर पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही तिलजला और प्रगति मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मोटरसाइकिल सवारों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाइक चिंगरीघाटा से साइंस सिटी की ओर आ रही थी। पर्मा द्वीप के पास मां फ्लाईओवर में एक घुमाव है। बाइक वहां गार्डवाल से टकरा गई। इसके बाद दोनों बाइक समेत पुल के नीचे गिर पड़े।