इंदौर, 22 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों की देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट ‘नवोत्सव 3.0’ आज रविवार को इंदौर में आयोजित हो रही है। इस एलुमनी मीट में 8000 से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। इसे दुनिया की सबसे बड़ी एलुमनी मीट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी किया गया है।

एलुमनी मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य डॉ विकास व्यास ने बताया कि इंदौर के बिचौली क्षेत्र में नवोदय गार्डन में होने जा रही इस एलुमनी मीट में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र शामिल होंगे, जो अब सांसद, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक, सीए एवं बिजनेसमैन बन चुके हैं। ये छात्र अपनी यादों को एक-दूसरे से साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इंदौर में नवोत्सव का तीसरा आयोजन है। मध्य प्रदेश के नवोदयों के पूर्व छात्रों का ग्रुप ‘मान’ इसका आयोजन कर रहा है। इस मीट का उद्देश्य पूरे देश में फैले जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों को एकत्र कर देश और समाज के लिए बड़ा काम करने योजना है। इस मीट में जम्मू-कश्मीर से लेकर, उत्तर पूर्व भारत, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत समेत पूरे देश के राज्यों से हजारों छात्र हिस्सा ले रहे हैं।

क्यूआर कोड से होगी इंट्री

एलुमनी मीट की मैनेजमेंट टीम के सदस्य सीए सुनील पाटीदार और सीएस नीलेश गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर पहले रजिस्टर करने के बाद छात्रों को एक क्यूआर कोड दिया जा रहा है। इसके माध्यम से मीट में छात्रों की एंट्री होगी। अब तक 8000 से ज्यादा छात्रों को क्यूआर कोड दिया जा चुका है। सुनील गुप्ता ने बताया कि मीट में आने वालों छात्रों के लिए उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पूर्व छात्रों की टीम ने विशेष व्यवस्था की है।