नई दिल्ली, 22 दिसंबर। कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कुवैत के अमीर से मुलाकात करेंगे। वे आज कुवैत के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर और प्रेस ब्रीफिंग के बाद दोपहर बाद साढ़े तीन बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन के निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उसकी तस्वीरें सोशल साइट पर साझा की हैं। उन्होंने पहले दिन ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।

43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है। वे यहां मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। उन्होंने कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।

कुवैत दौरे में उन्होंने अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। इसके बारे में प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी- मैंने अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यह भव्य खेल आयोजन क्षेत्र में फुटबॉल की भावना का जश्न मनाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इससे संबंधित जानकारी एक्स पर साझा करते हुए कहा, ‘कुवैत में अरेबियन गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। पीएम नरेन्द्र मोदी उद्घाटन समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और पीएम के साथ शामिल हुए। यह कप भारत और कुवैत के बीच खेल और लंबे समय से चली आ रही मित्रता का जश्न मनाने का एक अवसर है।’