कंटेनर से 27 मवेशी जब्त

सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर । एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले 27 मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह गुप्त के आधार पर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी संलग्न चूनाभट्टी इलाके में अभियान चलाकर एक कंटेनर को रोका गया। इस दौरान मौका पाकर चालक व सहचालक भाग निकला। जब पुलिस टीम ने कंटेनर की तलाश ली तो उससे 27 मवेशी बरामद हुआ। जिसे कंटेनर में भरकर बिहार से असम ले जाया जा रहा था। एनजेपी थाने की पुलिस ने मवेशी सहित कंटेनर को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।