में 611 अवैध फायर आर्म्स और 111 जिंदा कारतूस जब्त
भोपाल/धार, 20 दिसंबर । धार पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने और बेचने वाले सिकलीगरों पर लगातार प्रभावी कार्रवाही की जा रही है। इसी कार्रवाही के दौरान अब तक धार पुलिस ने 12 फैक्ट्रियों पर दबिश दी है। दबिश के दौरान अलग-अलग प्रकरणों में 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर 611 अवैध फायर आर्म्स और 111 जिंदा कारतूस जब्त किए है।
अपराधियों के विरुद्ध और रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी सख्त धाराओं में कार्रवाही की जा रही है। पुलिस समुदाय के लोगों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी प्रयास कर रही है। इस तरह की पहल न केवल अपराधों पर लगाम लगाएगी, बल्कि समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक होगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस ने हथियार (पिस्टल, देशी कट्टे व कारतुस) बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर 12 बोर के 15 देशी कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 मैग्जीन, दो जिन्दा कारतूस और हथियार निर्माण के उपकरण भारी मात्रा में जप्त किये हैं तथा तीन सिकलीगर राहुल पंजाबी पुत्र किशोर पंजाबी जाति सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर, जगतसिंह पुत्र शेवासिंह भाटिया उम्र 32 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर तथा अजय पुत्र भगतसिंह जाति सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस संगठित अपराध से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। धार पुलिस का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है, बल्कि समाज में अवैध हथियारों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।