दार्जिलिंग, 19 दिसंबर। दार्जिलिंग पुलिस और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के तत्वाधान में “दार्जिलिंग मेलो टी फेस्ट” बुधवार से शुरू हो गया। 22 दिसंबर तक चलने वाली इस मेले में गुरुवार को दार्जिलिंग चौरास्ता पर ‘यूरोप’ बैंड का एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहली बार है जब कोई स्वीडिश रॉक बैंड इस कार्यक्रम में शामिल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मेले में दार्जिलिंग के संगीत, संस्कृति और पर्यटन का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत पिछले साल हुई थी। मेले में दार्जिलिंगवासी पारंपरिक दार्जिलिंग परिधान पहनकर फैशन शो में भाग लेते है। इसमें पश्चिमी, नेपाली और एकल संगीत प्रतियोगिताएं हैं। हालांकि फेस्टिवल का आगाज दार्जिलिंग के मशहूर बैंड ‘मंत्रा’ शुरू हुई।
उल्लेखनीय है कि महोत्सव के मौके पर 16 स्टॉल होंगे जहां दार्जिलिंग के पारंपरिक भोजन, कला, वस्त्र और विभिन्न हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा। जनजातीय समुदाय द्वारा संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही इस महोत्सव के तहत 23 दिसंबर को दार्जिलिंग हिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जहां 9.8 लाख रुपये का नकद पुरस्कार रखा गया है।