उत्तर दिनाजपुर, 18 दिसंबर।  उत्तर दिनाजपुर जिले में रायगंज थाना अंतर्गत पानीशाला बाजार से सटे इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर मंगलवार रात एक तृणमूल पंचायत सदस्य की गाड़ी रोककर लुटेरों ने लूटपाट की। जब पंचायत सदस्य के पति ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने उनकी पिटाई कर डाली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगंज ब्लॉक के बरुआ ग्राम पंचायत की तृणमूल कांग्रेस की महिला सदस्य असलमा खातून मंगलवार शाम अपने परिवार के साथ चारपहिया वाहन से अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं। तभी  कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे लूटपाट की। विरोध करने पर पंचायत सदस्य के पति अशरू मोहम्मद की पिटाई कर दी गयी। आरोप है कि उन्होंने जो सोने के आभूषण पहने थे, वे सब बदमाशों ने लूट लिए।

इस बीच महिला पंचायत सदस्य के पति ने इस घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ”बदमाशों को पता था कि मैं हमेशा सोने के आभूषण पहनता हूं। इसलिए साजिश कर हमारे साथ लूटपाट हुई।” पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।