काठमांडू, 16 दिसंबर । नेपाल सरकार के समाज कल्याण परिषद ने ईसाई धर्म से जुड़े 23 अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों को विभिन्न कार्यक्रम चलाने के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक बजट को मंजूरी दे दी है। नेपाल में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय एनजीओ अपने बजट को समाज कल्याण परिषद से अनुमोदित होने के बाद ही खर्च कर सकते हैं। इस समय 135 आईएनजीओ समाज कल्याण परिषद में पंजीकृत है। इनमें से ईसाई मिशनरी से जुड़े 23 आईएनजीओ ने चालू वित्तीय वर्ष में नेपाल में 225 करोड़ रुपये विदेशी दाताओं से बजट भी मंगवा लिया है।

समाज कल्याण परिषद के मुताबिक ईसाई आईएनजीओ ने इस साल नेपाल में 603 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को मंजूरी दी है। ये सारा पैसा नेपाल की बजट व्यवस्था के बाहर से खर्च किया जाएगा। इस विषय पर समाज कल्याण मंत्री नवल किशोर साह ने कहा कि नेपाल के संविधान में किसी भी प्रकार के प्रलोभन में धर्मांतरण कराने को गैर कानूनी घोषित किया गया है, इसलिए धार्मिक आधार पर यह स्वीकृति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और जीवन स्तर को सुधारने के लिए किसी भी आईएनजीओ को विदेश से पैसा लाने की स्वीकृति दी जाती है।

समाज कल्याण परिषद के अनुसार इस समय नेपाल में ईसाई मिशनरी से जुड़े आईएनजीओ में एडवेंटिस्ट डेवलपमेंट रिलीफ एजेंसी, वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल, स्ट्रोमा फाउंडेशन, किंडरनोथिल्फ़ नेपाल, सीबीएम नेपाल, चाइल्ड फंड, डॉन चर्च एड, फिनिश इवेंजेलिकल लूथरन मिशन, एफआईडीए इंटरनेशनल, फिनिश चर्च एड फाउंडेशन, हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंटरनेशनल संस्थाओं ने विदेश से करोड़ों रुपए का दान स्वीकार किया है। इसी तरह इंटरनेशनल नेपाल फेलोशिप, लेटर डी सेंट चैरिटीज, लूथरन वर्ल्ड फेडरेशन, लूथरन वर्ल्ड रिलीफ नेपाल, मर्सी क्रॉप्स, मिशन ईस्ट, नेपाल लेप्रोसी ट्रस्ट, द लेप्रोसी मिशन इंटरनेशनल, यूनाइटेड मिशन टू नेपाल, मेनोनाइट सेंट्रल कमेटी, समर इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्टिक्स इंक, स्ट्रोमा फाउंडेशन और आईएम स्वीडिश हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंटरनेशनल नेपाल का नाम प्रमुख है।

चालू वित्त वर्ष में एडवेंटिस्ट डेवलपमेंट रिलीफ एजेंसी को 185.3 करोड़, किंडरनोथिल्फ़ नेपाल को 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार रुपये, सीबीएम नेपाल को 19 करोड़ 96 लाख 25 हजार रुपये मिले। इसी तरह चाइल्ड फंड ने 19 करोड़ 18 लाख 36 हजार रुपये, डॉन चर्च एड ने 16 करोड़ 24 लाख 35 हजार रुपये, फिनिश इवेंजेलिकल लूथरन मिशन ने 18 करोड़ 44 लाख 91 हजार रुपये और एफआईडीए इंटरनेशनल ने 4 करोड़ 56 लाख 48 हजार रुपये खर्च करने की मंजूरी ली है। विवरण के मुताबिक फिन चर्च एड फाउंडेशन ने 10 करोड़ 61 लाख 46 हजार, लेटर डी सेंट चैरिटीज 2 करोड़ 34 लाख 21 हजार रुपये, लूथरन वर्ल्ड फेडरेशन 16 करोड़ 2 लाख 84 हजार रुपये, लूथरन वर्ल्ड रिलीफ नेपाल 4 करोड़ 99 लाख 79 हजार रुपये, मर्सी क्रॉप्स 3 करोड़ 54 लाख 76 हजार रुपये, मिशन ईस्ट 6 करोड़ 23 78 हजार रुपये, नेपाल लेप्रोसी ट्रस्ट 4 करोड़ 67 लाख 47 हजार रुपये, द लेप्रोसी मिशन इंटरनेशनल 34 करोड़ 33 लाख 38 हजार रुपये, मेनोनाइट सेंट्रल कमेटी 9 करोड़ 99 लाख 96 हजार रुपये, समर इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्टिक्स इंक नेपाल ने 3 करोड़ 69 लाख 48 हजार रुपये और आईएम स्वीडिश डेवलपमेंट पार्टनर 7 करोड़ 81 लाख 58 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति ली है।

समाज कल्याण मंत्री साह ने कहा कि सामाजिक कार्यों के नाम पर विदेशों से धन लाकर अगर धर्मांतरण में लगाया जा रहा है तो इसकी जांच होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुछ आईएनजीओ ने विदेशों से लाए पैसे का दुरुपयोग कर धर्मांतरण करने का प्रयास किया था, लेकिन ऐसी संस्थाओं को सचेत करा दिया गया है।