कूचबिहार, 15 दिसंबर । दिनहाटा-1 नंबर ब्लॉक के पुटिमारी-2 नंबर ग्राम पंचायत में  आयोजित ग्राम सभा में आवास योजना के तहत मकान वितरण में भेदभाव के आरोप को लेकर  हंगामा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गुस्साए ग्रामीणों ने चेयर-टेबल तोड़ दी और  ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों को ग्राम पंचायत कार्यालय के अंदर बंद कर ताला जड़ दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई । बाद में दिनहाटा थाने की विशाल पुलिस मौके पर पहुंची और ताला खोलकर पंचायत सदस्यों व प्रशासन के अधिकारियों को ग्राम पंचायत कार्यालय से बाहर निकाला।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जिन लोगों को घर की जरूरत है उनके नाम आवास सूची में नहीं है। जिस वजह से वंचित गरीबों ने विरोध प्रदर्शन किया। घटना को लेकर ग्राम पंचायत प्रधान के पति नुरुल इस्लाम ने बताया कि ग्राम पंचायत के कई लोगों के नाम आवास सूची में नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों का नाराज होना स्वाभाविक है।

दिनहाटा-1 नंबर ब्लॉक के पंचायत विकास अधिकारी अरिजीत सरकार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।