श्री डूंगरगढ़ /बीकानेर 14 दिसंबर। श्री डूंगरगढ़ उपखंड के सबसे बड़े ग्राम मोमासर में शुक्रवार 13 दिसंबर को भामाशाहों द्वारा निर्मित पचायत भवन एवं विश्रामगृह का लोकार्पण किया गया।
पंचायत भवन का निर्माण भामाशाह कन्हैयालाल लाल पटावरी द्वारा करवाया गया है जिसका लोकार्पण विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया एवं बस स्टैंड पर विश्राम घर का निर्माण भामाशाह के एल जैन द्वारा करवाया गया जिसका लोकार्पण भामाशाह आनंद डागा ने किया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच सरिता देवी संचेती ने की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन के निर्माता के एल जैन का संदेश भी सुनाया गया। जैन ने अपने संदेश में कहा कि वे मोमासर विकास के लिए हर संभव सहयोग करने को तत्पर हैं।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि वे ग्रामवासियों की हर मांग को प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास करेंगे। भाजपा नेता पुष्पा नाहटा ने वर्तमान सरपंच सरिता देवी उप सरपंच जुगराज संचेती के प्रयासों की सराहना की ।
समारोह में मंचासीन विधायक ताराचंद सारस्वत, आनन्द डागा साहित्यकार श्याम महर्षि, चेतन स्वामी, तहसीलदार कुलदीप राणा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल, मूलचंद इन्दोरिया श्रीगोपाल राठी राजकुमार गुजर, सुशील कुहाड़ एवं गोपीराम नाई का सम्मान किया गया।
समारोह में हंसराज डागा, नोरतमल सेठिया, बंशीधर शर्मा, हीराराम खटीक, गोविन्द राम बेरा, राजूराम गोदारा, महेन्द्र संचेती, करणीदान, नगराज तातेड एवं भीमराज डागा का भी सम्मान किया गया।
सरपंच सरिता देवी संचेती व उपसरपंच जुगराज संचेती विद्याधर शर्मा ने विधायक ताराचंद सारस्वत से ट्यूबवेल खुदवाने और गांव में सड़क बनवाने की मांग की।
विधायक ने आश्वासन दिया कि मोमासर जोरापुरा सड़क व अन्य मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।