अम्मान (जॉर्डन), 14 दिसंबर । सीरिया के भविष्य पर जॉर्डन के प्रमुख शहर अकाबा में बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, तुर्किये और अरब देशों के विदेशमंत्री मौजूद हैं। सभी का मानना है कि सीरिया में राजनीतिक प्रक्रिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2254 के दायरे में शुरू होनी चाहिए।

अरबी न्यूज बेवसाइट +963 ने जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि बैठक में जॉर्डन, सऊदी अरब, इराक और लेबनान के विदेशमंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। यूरोपीय संघ ने कहा कि विदेश नीति के लिए ब्लॉक के उच्च प्रतिनिधि, काया कैलास भी चर्चा में भाग लेंगे। यह बैठक अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन की पिछले गुरुवार को जॉर्डन और तुर्किये की यात्रा के बाद हो रही है।

सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत ने शुक्रवार को कहा, “पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन होने के बाद सीरिया में स्थिरता के लिए कई तरह चुनौतियां हैं। स्थिति बेहद अस्थिर है और देश बड़े जोखिमों का सामना कर रहा है। दमिश्क में व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित कुछ मुद्दे हैं। इस पर विचार किया जाना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर को असद शासन के पतन के बाद आतंकी समूह हयात तहरीर अल-शाम और सीरियाई सशस्त्र विपक्ष के गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है। अंतरिम सरकार बनाने के लिए मोहम्मद अल-बशीर को नियुक्त किया गया है।