ओंकार समाचार
कोलकाता, 11 दिसंबर। गंगामिशन की ओर से कोलकाता बड़ाबाजार में कॉटन स्ट्रीट स्थित श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के लगभग हिंदी व बंगाली माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में आसानी से बातचीत करना सिखाने के उद्देश्य से चार दिवसीय स्पोकेन इंग्लिश वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में लगभग 45 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
वर्कशॉप के पहले दो दिनों में अंग्रेजी भाषा के महत्व, अंग्रेजी भाषा न जानने पर होने वाली परेशानियां, भाषा को आसानी से बोलने के कई तरीके आदि बताए गए।
वर्कशॉप की प्रशिक्षक प्रजा सारस्वत ने बताया कि पहले दिन बच्चों में भाषा के प्रति आत्मविश्वास थोड़ा कम रहता है लेकिन दूसरे दिन से ही वो अपने विचार प्रस्तुत करना शुरु कर देते हैं। किसी भी भाषा को अभ्यास करके सीखा जा सकता है।
कार्यशाला विद्यार्थियों को आगे आकर अपने विचार रखने के लिए ही प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रख रहे हैं। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को केवल अंग्रेजी सिखाना ही नहीं, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना भी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एम के. पांडे व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सहयोग मिल रहा है।