नदिया, 10 दिसंबर। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह नदिया जिला अंतर्गत गोबिंदपुर कालीबाड़ी इलाके की है। मृतक का नाम शंकर रॉय (45) है। वे गोबिंदपुर विवेकानंद नगर के निवासी थे।
रेलवे पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रोज की तरह मंगलवार सुबह करीब आठ बजे अप कृष्णानगर लोकल शांतिपुर स्टेशन से रवाना हुई। गोविंदपुर कालीबाड़ी से सटे रेलवे फाटक से शंकर राय बाइक से पार कर रहे थे। उसी समय ट्रेन आ गयी, जिसका उन्हें अंदाज़ा नहीं हुआ और बाइक ट्रेन के नीचे फंस गई। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
इस घटना से रेल यात्री और आम लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद से कुछ देर के लिए ट्रेन रुक गई। सूचना पाकर शांतिपुर पुलिस एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया। ट्रेन के नीचे से बाइक भी निकाल ली गई।
स्थानीय लोगों का दावा है कि पूरे गोबिंदपुर में रेलवे लाइन पर कोई गार्डवॉल नहीं है। पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारियों से जल्द से जल्द उन जगहों को गार्डवॉल से घेरने की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके एवं मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।