सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गयी । घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के कमला बागान बाकुलोन इलाके में सड़क पार करते समय एक वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा था।
एक सब्जी विक्रेता ने तेंदुए को दर्द से छटपटाते हुए देखा और फिर घोषपुकुर पुलिस और घोषपुकुर वन विभाग को सूचित किया।
वन कर्मियों ने मौके पर आकर तेंदुए को बचाने की कोशिश की लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बंगाल सफारी पार्क भेज दिया। इधर, लगातार हो रही दुर्घटनाओं और तेंदुओं की मौत से वन विभाग के अधिकारी काफी चिंतित हैं।