कोलकाता, 04 दिसंबर। इस सप्ताहांत में दक्षिण बंगाल में ठंड का असर और गहराने की संभावना है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि शनिवार और रविवार को तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में तो कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन आने वाले तीन दिनों में तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क रहेगा। पूरे सप्ताह आकाश साफ रहने की उम्मीद है।
कुछ तटीय जिलों में आकाश आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है। सुबह के समय हल्की धुंध की संभावना है। गुरुवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बीरभूम और पश्चिम बर्दवान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम धुंध छा सकती है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में मध्यम धुंध की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर बंगाल के जिलों में भी रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। गुरुवार रात से रविवार तक तापमान में अचानक तीन से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर और मालदा जिलों में हल्की से मध्यम धुंध रहेगी। शनिवार सुबह दार्जिलिंग, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिलों में धुंध का असर रहेगा। शनिवार और रविवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
बुधवार सुबह कोलकाता के कुछ इलाकों में हल्की धुंध देखी गई। हालांकि, दिनभर आकाश साफ रहने का अनुमान है। बुधवार सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। मंगलवार के मुकाबले इसमें लगभग दो डिग्री की गिरावट आई। बुधवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है।
दक्षिण बंगाल में ठंड के बढ़ते असर और दार्जिलिंग में संभावित बर्फबारी ने सर्दी के मौसम का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी ला दी है।