नई दिल्ली, 3 दिसंबर । संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने एक विधेयक पर चर्चा के दौरान मंगलवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की टिप्पणियों पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि विधेयक पर चर्चा की कोई सीमा होनी चाहिए। चर्चा के दौरान आप प्रधानमंत्री पर आक्षेप नहीं कर सकते।
बैंकिग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री मोदी को उद्योगपति गौतम अडाणी को जोड़ते हुए टिप्पणियां की थीं। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से विरोध दर्ज कराया गया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता तीन बार से सदस्य हैं और उन्हें चर्चा का स्तर नहीं गिराना चाहिए। हम विपक्षी नेताओं को सम्मान देते हैं और विपक्ष को भी सम्मान देना चाहिए।
इसी बीच भाजपा नेता निशिकांत दूबे ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के नियम संख्या 94 के तहत कोई विधेयक पर चर्चा के दौरान पक्ष या विपक्ष में अपनी बात रख सकता है लेकिन तार्किक बहस से बाहर सामान्य टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।
पीठासीन अधिकारी कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने भी इसे दोबारा पढ़ा और कांग्रेस नेता को विषय केन्द्रित चर्चा के लिए कहा।