कोलकाता, 2 दिसंबर। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नदिया जिले के धुबुलिया इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं।
एसटीएफ की टीम ने रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर धुबुलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 12 के पास स्थित घोष होटल के सामने छापा मारा। इस दौरान 64 वर्षीय प्रदीप मंडल (टेंगरा, कोलकाता) और 39 वर्षीय लाल्टू मंडल (धुबुलिया, नदिया) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपितों से दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, चार खाली मैगजीन और 7.65 एमएम की दस जिंदा गोलियां बरामद किये गये।
इस मामले में धुबुलिया थाने में हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे और इन हथियारों को अपराधियों को मुनाफे के लिए बेचते थे।
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने सोमवार सुबह मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
कोलकाता, 2 दिसंबर। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नदिया जिले के धुबुलिया इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं।
एसटीएफ की टीम ने रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर धुबुलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 12 के पास स्थित घोष होटल के सामने छापा मारा। इस दौरान 64 वर्षीय प्रदीप मंडल (टेंगरा, कोलकाता) और 39 वर्षीय लाल्टू मंडल (धुबुलिया, नदिया) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान आरोपितों से दो अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, चार खाली मैगजीन और 7.65 एमएम की दस जिंदा गोलियां बरामद किये गये।
इस मामले में धुबुलिया थाने में हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे और इन हथियारों को अपराधियों को मुनाफे के लिए बेचते थे।
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने सोमवार सुबह मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।