नई दिल्ली, 02 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। भाजपा ने भी एक्स हैंडल पर अपने अध्यक्ष नड्डा को जन्मदिन पर बधाई दी।प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीयमंत्री श्री जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं नड्डा जी को वर्षों से जानता हूं और पार्टी में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखा है। उन्होंने हर संगठनात्मक, विधायी और कार्यकारी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत से निभाया है। वह एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले।”