सिलीगुड़ी, 01 दिसंबर । बागडोगरा वन विभाग ने कर्मियों ने माटीगाड़ा में अभियान चलाकर तीन लाख रुपए की लकड़ियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम संजीत राय, सबुज बर्मन, सूरत बर्मन और प्रकाश बर्मन है। तस्करों के साथ एक वाहन और एक बाइक को भी जब्त किया है।
इस संबंध में रेंजर सोनम भूटिया ने रविवार को बताया कि तस्कर वन कर्मियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर जंगल से कीमती लकड़ी की चोरी कर बाजार में कम कीमत पर बेच रहे है। बीती देर रात एक पिकअप वैन को पकड़ा गया। जिसमें अवैध रूप से लकड़ियां थी। इस मामले में पहले कार्रवाई करते हुए पहले दो तस्करों को पकड़ा गया। बाद में और दो तस्करों को पकड़ा गया। बाद में सभी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बागडोगरा वन विभाग यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन लोग शामिल है।