अम्मान, 24 नवंबर। जॉर्डन की राजधानी अम्मान के रबियाह इलाका स्थित इजराइली दूतावास के पास गोलीबारी करने वाले आरोपित को पुलिस ने मार गिराया है। हमलावर की गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जॉर्डन के अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी दी है।

जॉर्डन के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के जॉर्डन की राजधानी अम्मान के रबियाह इलाके में एक हमलावर अचानक इजराइली दूतावास के पास सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने लगा। गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने भागते हुए हमलावर का पीछा किया और आरोपित को मार गिराया। हमलावर की पहचान अभी नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि साल 1994 से इजराइल-जॉर्डन के बीच शांति समझौता है लेकिन हमास के साथ युद्ध और लेबनान में इजराइली हमले के बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव है।

उधर, इजराइल ने शनिवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमला किया जिसमें एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया। हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में 66 लोगों घायल हुए हैं, इनमें से कई की हालत गंभीर है। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक उसने हिज्बुल्लाह के एक टॉप कमांडर मोहम्मद हैदर को मारने के लिए यह हमला किया था। जबकि हिज्बुल्लाह ने कहा है कि हमले में उसके किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।