कोलकाता, 18 नवंबर । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में रविवार रात दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को जारी अपने एक बयान में कहा है कि इस हिंसा को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। पुलिस ने इस घटना को लेकर फैलाई जा रही जानकारी को खारिज करते हुए स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया है।

पुलिस के अनुसार, यह झड़प एक निंदनीय हरकत को लेकर हुई, जिसकी जांच की जा रही है। घटना से जुड़े समिति के अध्यक्ष और सचिव को भी गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अपुष्ट जानकारी और आंकड़ों पर विश्वास न करें। शांति भंग करने वालों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हिंसा और तोड़फोड़ के मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई है, जिससे स्थिति जल्द ही काबू में आ गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।