रायबरेली 03 नवंबर। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज इलाके के भीरा गोविंदपुर गांव में एक भूस्वामी के खेत मे जुताई के दौरान तीन प्राचीन तलवार एवं पुरातात्विक महत्व के कई सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार सुबह लालगंज इलाके के भीरा गोविंद पुर गांव में खेत की जुताई के दौरान प्राचीन समय की तीन तलवार और मस्कट की नाल व उसे भरने वाला रॉड बरामद हुआ है। बरामद सभी सामान सौ से डेढ़ सौ वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं।
बताया गया कि भीरा गोविंद पुर गांव में रामप्रसाद पुत्र भोलानाथ का खेत है जहाँ सुबह करीब दस- साढ़े दस बजे ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। जुताई के दौरान अचानक किसी धातु की वस्तु के टकराने की आवाज आई। जब लोगो ने उधर देखा तो उन्हें जमीन के अंदर तीन तलवारे और बारूद वाला मस्कट और उसे भरने वाला रॉड दिखाई दिया। इतने में आसपास भीड़ लग गयी। कुछ लोगों का कहना है कि राणा बेनी माधव का क्षेत्र है इसलिए यह सभी वस्तुएं राणा बेनी माधव की होनी चाहिए।
प्राचीन वस्तुओं की बरामदगी की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सामान को कब्ज़े में ले लिया है और उसकी सूची बना कर पुरातत्व विभाग को सौंपने जा रही है।