उदयपुर, 02 नवम्बर। राजस्थान के हजारों शिक्षकों का वेतन अब भी अटका हुआ है। दीपावली का त्यौहार नजदीक होने से शिक्षकों में वेतन अटकने को लेकर रोष व्याप्त है। शिक्षकों ने दो-तीन माह के वेतन का भुगतान शीघ्र करने को लेकर आवाज मुखर की है। शिक्षकों ने वेतन भुगतान दीपावली से पहले करने की मांग की है।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने स्कूल शिक्षा शासन सचिव एवं शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेज कर दीपावली से पूर्व शिक्षकों के बकाया चल रहे दो-तीन माह के वेतन का भुगतान कराये जाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में विशेषकर क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक एवं महात्मा गांधी विद्यालयों में अधिशेष हुए तथा प्रारंभिक शिक्षा के पीडी मद वाले शिक्षकों को अक्टूबर सहित दो से तीन माह से वेतन नहीं मिला है। साथ ही, नई शिक्षक भर्ती तथा टीएसपी से नोन टीएसपी में समायोजित शिक्षको का भी वेतन बकाया है।