कोलकाता, 6 नवम्बर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे डॉ. अब्दुस सत्तार को अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। साथ ही, उन्हें राज्य के अल्पसंख्यक मामलों एवं मदरसा शिक्षा विभाग का सलाहकार भी बनाया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता रहे अब्दुस सत्तार को मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलों एवं मदरसा शिक्षा विभाग के लिए सभी अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं पर सलाह देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी के अनुसार, उन्हें राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

सत्तार वर्तमान में एक संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं और इस पद पर नियुक्ति के लिए उन्हें उस संस्थान से अवकाश की अनुमति लेनी होगी।

सत्तार ने 2006 के विधानसभा चुनाव में आमडांगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था और वाम मोर्चा सरकार में उन्हें अल्पसंख्यक विकास, कल्याण और मदरसा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री का पद दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 2011 में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने 34 वर्षों तक सत्ता में रही वाम मोर्चा सरकार को पराजित किया था।