शिमला, 04 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में एक बार भूकंप के झटके लगे हैं। जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात 1 बजकर 29 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही। भूकंप का केंद्र किन्नौर में 31.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.17 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई।
राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता हल्की रहने के कारण किन्नौर जिला में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ ।
हिमाचल प्रदेश में भूकंप का लगातार आना लोगों को दहशत में डाल रहा है। पिछले कई सालों से यहां भूकंप के झटके लग रहे हैं। 15 अक्टूबर को मंडी जिला में रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 12 अक्टूबर को शिमला में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। तब भूकंप का केंद्र शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के चिडगांव में दर्ज किया गया था। हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व पांच में शामिल है। यहां कई वर्षों से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। सन 1905 में कांगड़ा व चम्बा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप से 10 हजारर से अधिक लोग मारे गए थे।