कोलकाता, 27 अक्टूबर । दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत भांगड़ इलाके में एक दंपत्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतकों के नाम मोशारेफ पियादा और शाहनारा बीबी है। घटना रविवार सुबह कोलकाता पुलिस अंतर्गत भांगड़ डिविजन के चंदनेश्वर थाना इलाके की है।
प्राथमिक तौर पर पुलिस से हत्या का मामला मान रही है। मृतक मुशर्रफ के शव के बगल से उसकी पत्नी शहानारा बीबी का अर्धनग्न रक्तरंजित शव बरामद किया गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। खबर पाकर चंदनेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत मुशर्रफ के घर के सामने एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। चंदनेश्वर थाने की पुलिस उस कैमरे के फुटेज देख कर अपराधियों की तलाश करने की कोशिश कर रही है।