तेहरान, 01 नवंबर। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कतर में थाईलैंड के विदेश मंत्री पारनप्री बहिधा-नुकारा से मुलाकात की और बंधक बनाए गए थाईलैंड के नागरिकों की रिहाई के लिए फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने की बात कही। यह जानकारी ईरानी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि थाईलैंड के विदेश मंत्री पारनप्री गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए थाईलैंड नागरिकों की रिहाई में मदद लेने के लिए कतर और मिस्र के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

न्यूज एजेंसी मेहर ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैठक के दौरान थाईलैंड के शीर्ष राजनयिक ने गाजा पट्टी में हाल में हुयी घटना पर चिंता व्यक्त की और ईरानी विदेश मंत्री से थाईलैंड के नागरिकों की रिहाई में सहायता करने के लिए कहा। इसके बाद अमीर बदोल्लाहियन ने पारनप्री के संदेश को हमास तक पहुंचाने का वादा किया।

थाईलैंड के अधिकारियों के अनुसार हमास द्वारा बंधक बनाए गए विदेशियों में सबसे अधिक थाईलैंड के नागरिक हैं। हमास ने थाईलैंड के 22 नागरिकों को बंधक बनाया है। वहीं बंधकों की कुल संख्या 240 से अधिक हो गई है, जिनमें से ज्यादातर इजरायली हैं।