चंडीगढ़, 27 अक्टूबर। बीएसएफ ने पाकिस्तान द्वारा पंजाब में नशा सप्लाई की घटना को असफल बनाते हुए अमृतसर क्षेत्र से दो पाकिस्तानी ड्रोन तथा दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए हैं।
बीएसएफ की तरफ से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद बीएसएफ ने अमृतसर के गांव धनोए कलां में सीमावर्ती क्षेत्र से सटे खेतों से एक ड्रोन तथा एक पैकेट हेरोइन बरामद किया है। हेरोइन के पैकेट का वजन 550 ग्राम था। इस बीच बीएसएफ की टीम ने अमृतसर जिले के गांव उत्तर धालीवाल में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार तीसरे घटनाक्रम के तहत अमृतसर के सीमावर्ती गांव रोड़ावाला खुर्द से 510 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी ड्रोन चीन में बने हैं तथा डीजेआई माविक थ्री क्लासिक क्वालिटी के हैं।