नंदीग्राम, 20 अक्टूबर । नदिया जिले के कृष्णानगर में एक युवती की हत्या के मामले को लेकर तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। भाजपा की ओर से विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद कुणाल घोष मोर्चा संभाले हुए हैं। दोनों नेताओं के परस्पर विरोधी बयानों ने राजनीतिक गरमाहट बढ़ा दी है।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि युवती की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने गलत सूचना देकर परिवार के सदस्यों को गुमराह किया और शव का जल्दी से अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया। शुभेंदु ने आरोप लगाया कि ऑटोप्सी रिपोर्ट के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस समर्थित डॉक्टरों ने इसे आत्महत्या करार दिया है।
रविवार को शुभेंदु के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह व्यक्तिगत संबंधों का मामला है। कानून व्यवस्था और पुलिस को ऐसे मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। परेशानी होने पर वे अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर यानी बुधवार सुबह कृष्णानगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर एक पूजा मंडप के सामने एक युवती का अधजला शव मिला था। आरोप है कि 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई और हत्या के बाद सबूतों को मिटाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया। इस घटना में लड़की के बॉयफ्रेंड राहुल बोस को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पीड़ित परिवार का दावा है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। इंस्पेक्टर कौशिक साव इस मामले के जांच अधिकारी हैं। सांसद महुआ मैत्रा ने भी शुक्रवार को मृतक के परिवार से मुलाकात की।