उदयपुर, 30 अक्टूबर। दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर में अब 500 से अधिक तिमारदार रोजाना निःशुल्क भोजन कर सकेंगे। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को ब्लड बैंक के पास आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर भोजनशाला का शुभारम्भ किया गया।
इस भोजनशाला का उद्घाटन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, पन्नाधाय चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ.सुशीला खोईवाल, पुष्करदास महाराज, समाजसेवी शब्बीर के.मुस्तफा, प्रजेश कटारिया, श्री झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, योग वेदंात समिति के अध्यक्ष शंकरलाल तेजवानी व संस्थान की संरक्षक रुचिका चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि पिछले लम्बे समय से यह संस्थान तिमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही थी, लेकिन पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं होने केे कारण ये अपने कार्य को व्यवस्थित तरीके से नहीं कर पा रहे थे। जब इन्होंने सम्पर्क किया और इस सेवा कार्य के बारे में बताया तो कॉलेज ने इसकी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
डॉ. सुशीला खोईवाल ने बताया कि अस्पताल में कई तिमारदार ऐसे भी होते हैं जिनके पास एक वक्त के खाने के लिये भी पैसा नहीं होता। ऐसे में वे भूखे रह जाते हैं, लेकिन इस भोजनशाला के खुल जाने से अब तक ऐसे गरीब तिमारदार भूखे नहीं रहेंगे। डॉ. सुधा गांधी ने कहा कि भूखे को भोजन कराना पुण्य का कार्य है।
संस्थान के अध्यक्ष अशोक पोखरा ने बताया कि भोजनशाला में मशीन से एक घ्ंाटे में 1200 रोटियां बनेंगी। तिमारदारों को गेट पास दिखाने पर रोटी, 2 सब्जी, चावल या खिचड़ी मिल सकेगी। इस सेवा कार्य में कार सेवा के लिए कोई भी सेवानिवृत्त व्यक्ति या समाज के प्रबुद्धजन अपनी सेवायें दे सकते है। भोजनशाला का विधिवत आरंभ एक नवम्बर से होगा।