दक्षिण दिनाजपुर, 30 अक्टूबर। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 137वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) मथुरापुर के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम संजीत सरकार है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार बीओपी मथुरापुर के क्षेत्र में शुक्रवार से शनिवार देर रात हुई मवेशी तस्करी मामले में संजीत की संलिप्ता पाई गई थी। इसके अलावा वह विभिन्न सीमा पार अपराध गतिविधियों में भी शामिल है। इसी मामले में संजीत को पकड़ा गया है। पकड़े गए भारतीय तस्कर संजीत को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।