उदयपुर, 5 अक्टूबर। सृजन द स्पार्क के उदयपुर चेप्टर और हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से 6 अक्टूबर को यहां 100 फीट शोभागपुरा रोड स्थित ओपेरा गार्डन में नितिन मुकेश की सुरमयी संगीत शाम का आयोजन होगा। समारोह में नितिन मुकेश को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा।
संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि प्रख्यात गायक नितिन मुकेश के म्यूजिकल शो के लिए आयोजन स्थल पर 7-8 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा इंतजाम में पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया है। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
सृजन द स्पार्क संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने बताया कि कार्यक्रम में दो समाजसेवियों व व्यवसायियों इन्स्पीरा एन्टरटेनमेन्ट इंडिया लि.के चेयरमैन प्रकाश जैन को बिजनेस विजनरी अचीवमेन्ट के लिए एक्सीलैंस अवार्ड व पी.जी.फोइल लि. के सीएमडी पंकज पी.शाह को अमिर खुसरो बिजनेस आइकोनिक अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान की लोक गायिका सीमा मिश्रा को विशेष कला प्रेरक सम्मान, राजस्थान के ही प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को हिन्दुस्तान जिंक सृजन लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड एवं इसके अलावा गायक नितिन मुकेश को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने बताया कि इस बार हिन्दुस्तान जिंक सृजन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राजस्थान के प्रसिद्ध गज़ल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन को दिया जा रहा है।