बड़वानी, 28 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप वन विभाग ने भवती गांव स्थित एक खेत से तेंदुए को अपने कब्जे में लिया है।

बड़वानी के वन मंडल अधिकारी एस एल भार्गव ने बताया कि भवती गांव में सुबह एक तेंदुए के कुए में गिरने की सूचना मिली थी इस पर वन विभाग के अमले को तत्काल वहां भेजा गया। वहां पर दल ने देखा कि तेंदुआ कुए की दीवार पर बैठा है। अमले ने आवश्यक कार्रवाई कर तेंदुए को पिंजरे की सहायता से बाहर निकाल लिया।

उन्होंने बताया कि लगभग ढाई वर्षीय नर तेंदुए का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जंगले में छोड़ा जाएगा।