कूचबिहार, 12 सितंबर । शीतलाकुची थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात भारी मात्रा में गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो बिहार और दो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात बिहार नंबर प्लेट वाली एक वीआईपी कार में चार लोग शीतलकुची से माथाभांगा की ओर जा रहे थे। शीतलकुची थाने की पुलिस ने धरला ब्रिज के पास नाका चेकिंग के दौरान कार को रोका। चारों से पूछताछ में पुलिस को शक हो गया। जिसके बाद नाका चेकिंग टीम ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। खबर मिलने के बाद माथाभांगा के एसडीपीओ समरेन हलदर, शीतलकुची थाना प्रभारी एंथोनी होरो और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीपीओ की मौजूदगी में कारकी तलाशी ली। इस दौरान कार की पिछली सीट के अंदर से सात पैकेट जब्त किये गये। इन पैकेटों से करीब 15 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे दिनहाटा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस तस्करी गिरोह में कोई और भी शामिल है या नहीं। इस लिए चारों के नाम को गुप्त रखा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।