गुवाहाटी, 7 सितंबर । मणिपुर के जिरीबाम जिले में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिरीबाम जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर शनिवार सुबह हुई।

मणिपुर पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति की सोते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद हुई गोलीबारी में अन्य चार हथियारबंद लोग मारे गए। जानकारी के अनुसार आतंकवादी सुनसान इलाके में अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुस गए और सोते समय उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पहाड़ियों में दो समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन आतंकियों सहित कुल चार लोग मारे गए। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी की है।