कूचबिहार, 01 सितंबर। उत्तर बंगाल में सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा और सद्भावना दिखात हुए उसे बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया। यह जानकारी बीएसएफ ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
विज्ञप्ति के अनुसार, जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 98वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चेंगराबांधा के सतर्क सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक रहीम बादशाह उर्फ बिलकिस (ट्रांसजेंडर) (20) को उस समय पकड़ा जब वह बिना बाड वाले क्षेत्र से अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक को पूछताछ के बाद सद्भावना संकेत के रूप में कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया।