गुवाहाटी, 1 सितंबर। असम में आज से शराब का दाम कम किया गया है। शराब के दाम में 22 रुपये से लेकर 214 रुपये तक की कमी आयी। शराब की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर आबकारी शुल्क में कमी आएगी।

पांच फीसदी से कम अल्कोहल वाली 650 मिलीलीटर बीयर की कीमत में 22 रुपये की कमी आयी है। वहीं, पांच फीसदी से अधिक अल्कोहल वाली 650 मिलीलीटर बीयर की कीमत में 34 रुपये प्रति लीटर की कमी आयी है।

जनरल ब्रांड के रम के 750 मिलीलीटर के दाम में 117 रुपये की कमी आयी है। रेगुलर ब्रांड के 750 मिलीलीटर वाले व्हिस्की, जिन आदि के दाम में 144 रुपये की कमी आयी है। इनके अलावा लग्जरी ब्रांड के 750 मिलीलीटर ब्रांडी, व्हिस्की, जिन की कीमत में 166 रुपये की कमी आयी है।

लक्जरी ब्रांड के 350 रुपये से 500 रुपये के बीच मूल्य वाले 750 मिलीलीटर रम की कीमत 166 रुपये कम हो गई है। हाथी ब्रांड के 750 मिलीलीटर की ब्रांडी, व्हिस्की, जिन- जिसकी कीमत 500 रुपये से 700 रुपये के बीच है, उसमें 214 रुपये की कमी आयी है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1 अप्रैल को शराब की कीमत बढ़ाई गई थी। शराब की कीमतों में 150 रुपये से लेकर 312 रुपये तक बढ़ोत्तरी की गई थी। शराब के मूल्य में कमी आने की खबर से राज्य के शराब प्रेमियों के बीच खुशी देखी जा रही है।