हुगली, 28 अगस्त। पश्चिम बंग छात्र समाज के आह्वान पर बुलाए गए नवान्न अभियान के दिन छात्रों पर हुए पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ बुधवार को भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद का हुगली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखने को मिला। बुधवार सुबह भाजपा कर्मियों ने मानकुडू स्टेशन पर रेल रोक दी।
आरोप है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया।
बुधवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए मानकुंडू स्टेशन की अप और डाउन लाइन को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनें खड़ी हो गईं। तकरीबन दो घंटे तक यात्री ट्रेनों में फंसे रहे।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के आगे से भाजपा का झंडा उतारकर राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसी चंदननगर अलकनंदा भवाल और अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर से हटने से इनकार कर दिया इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इस मामले में पुलिस ने 15 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बुधवार के दिन हावड़ा-बर्दवान (मेन) शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही।