कोलकाता, 19 अगस्त। कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकीलों ने सोमवार को एक जुलूस निकालकर आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय और “वास्तविक दोषियों को सजा” की मांग की।
इस विरोध मार्च में कई वरिष्ठ वकील, जिनमें पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता जयंत मित्रा भी शामिल थे, ने भाग लिया। वकीलों ने “वास्तविक दोषियों को सजा” की मांग करते हुए तख्तियां और बैनर लेकर उच्च न्यायालय के पास लंच ब्रेक के दौरान रैली निकाली।
मित्रा ने नौ अगस्त को अस्पताल में हुए पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और निर्मम हत्या को “पूरे बंगाली समाज के लिए एक शर्मनाक घटना” बताया।
वकीलों ने इस जुलूस के माध्यम से दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की, ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके। खास बात ये है कि इस रैली में सभी पार्टियों का समर्थन करने वाले और हर यूनियन के वकील शामिल थे।