कोलकाता, 18 अगस्त । आर.जी. कर अस्पताल की घटना को लेकर राज्य भर में मचे तूफान के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य को पुलिस राज्य में तब्दील कर दिया है। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रविवार को भाजपा नेता ने लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को पुलिस राज्य में बदल दिया है।

इस तानाशाह ने कोलकाता पुलिस को आदेश दिया है कि वह ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान डर्बी में भाग लेने की योजना बना रहे खेल प्रेमियों को कॉल करे और उनसे कहे कि इस अवसर का उपयोग वे आर.जी. कर एमसीएच बलात्कार और हत्या पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने के लिए करें।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट कर दावा किया है कि विधाननगर दक्षिण थाने पुलिस का एक अधिकारी एक व्यक्ति को फोन कर विरोध रैली में आने से मना कर रहा है।