उत्तर 24 परगना, 06 अगस्त । बांग्लादेश से अपनी जान बचाकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे आवामी लीग के समर्थक विश्वजीत साहा ने साफ तौर पर दावा किया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंसा को रोकने के लिए वहां की सेना कुछ भी नहीं कर रही है। उपद्रवियों के सामने वहां की सेना मूकदर्शक की भूमिका में है।

उन्होंने कहा कि शेख हसीना के देश छोड़ते ही अवामी लीग के नेतृत्व पर चुन-चुनकर हमला किया जा रहा है। वे डर के कारण छिपने या भागने को मजबूर हैं। विश्वजीत ने कहा कि सोमवार की घटना के बाद वह जान बचाने के लिए लीची बगान में छिपे रहे और मंगलवार को किसी तरह पेट्रापोल सीमा पार कर भारत में घुसे और दत्तपुकुर में अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे।

विश्वजीत साहा का घर बांग्लादेश के कचुआ बागेरहाट में है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) नेताओं ने नामों की एक सूची तैयार की है। यदि वे भागे नहीं होते ही निश्चित तौर पर मारे जाते। विश्वजीत ने बताया कि उनके आसपास की कई दुकानों में तोड़फोड़ की जा चुकी है। कई घरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं।

विश्वजीत साहा ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बहुत खराब हो चुके हैं। चारों तरफ अराजकता और लूट-पाट का माहौल है। आवामी लीग के समर्थकों और हिन्दुओं को सीधे तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।