दक्षिण दिनाजपुर, 04 अगस्त। ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक प्रशासन तक को अवगत कराने के बाद भी गांव की कच्ची सड़क का पक्की नहीं हो सकी है। इसलिए रविवार को गंगारामपुर शहर से सटे माहुरकिस्मत पिटालिमोर इलाके में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
दरअसल, पिटालिमोर से देवीपुर तक सड़क की दूरी करीब एक किलोमीटर है। इसके बीच में महीनपाड़ा गांव है। इस गांव में हजारों लोग रहते हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी महीनपाड़ा तक पक्की सड़क निर्माण नहीं हो सका है।
ग्रामीणों का आरोप है कि थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है। बरसात के दिनों में क्षेत्र के छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज नहीं जा पाते हैं। इससे महीनपाड़ा के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी परेशान हैं।
पक्की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जिससे यातायात बाधित हुआ। इससे शिब्बारी बाजार आए व्यवसायियों, किसानों और आम लोगों को काफी परेशानी हुई। सूचना पाकर गंगारामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात कर स्थिति को सामान्य किया।