सिलीगुड़ी, 2 अगस्त । ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग 15 अगस्त के बाद सिलीगुड़ी में टोटो (ई-रिक्शा) पर नई एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) लागू करेगा।  मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से प्रायोगिक तौर पर एसओपी पर काम करना शुरू कर दिया। सिलीगुड़ी नगर निगम व परिवहन विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस शहर के सभी प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़कों पर बिना नंबर के टोटो को रोककर उनके चालकों के नाम, फोन नंबर, पता आदि संग्रहित करते दिखे। वहीं, मुख्य सड़क पर दोबारा आने पर टोटो जब्त करने की चेतावनी दी गयी है। इस वजह से आज शहर में ट्रैफिक जाम बहुत कम था।

सरकार के मुताबिक, इस समय शहर में अवैध और वैध कुल मिलाकर 22,000 टोटो चल रहे हैं। शहर की सड़कों पर एक साथ इतनी संख्या में टोटो चलने से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मुख्यमंत्री ने भी कई बार शहर में जाम की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई है। इसलिए इस बार प्रशासन ने खास एसओपी बनाई है। जो 15 अगस्त के बाद शहर में लागू हो जाएंगे।