अल्जीयर्स, 18 अक्टूबर। उत्तरी अफ्रीकी देश अल्जीरिया ने इजरायल की ओर से गाजा के एक अस्पताल पर ‘जानबूझकर’ किये गये हमले की बुधवार को कड़ी आलोचना की।

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में  कहा गया, “अल्जीरिया, गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। अल्जीरिया अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवीय संगठनों और वैश्विक चेतना से इन बर्बर कृत्यों को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान करता है।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अल अहली अरब अस्पताल पर हमला किया गया, जहां मरीजों , स्वास्थ्य कर्मियों और विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया हुआ था।

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले इजरायल द्वारा किए गए थे, जबकि इजरायली सेना ने कहा कि इस हमले के लिए इस्लामिक जिहाद संगठन जिम्मेदार है।