यरूशलेम, 18 अक्टूबर। इजरायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के एक अस्पताल में कई सौ लोगों की मौत गाजा के आतंकवादी समूह फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (हमास) के असफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण हुई।

इजरायली सेना ने बुधवार को इस आशय का दावा किया। इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किए एक बयान में कहा कि “हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर गिरे रॉकेट के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।”

वहीं फ़िलिस्तीनी मीडिया ने दावा किया कि अस्पताल पर हुए इज़रायली हवाई हमलों में कम से कम 500 लोग मारे गए। इस ‘नरसंहार’ के विरोध में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक रॉकेट अस्पताल पर गिरा, जिससे उसके परिसर में एक बड़ा विस्फोट हुआ। कुछ मिनट बाद वे उस स्थान पर पहुंचे और देखा कि सैकड़ों शव जहां-तहां पड़े हुए हैं।

गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अस्पताल सैकड़ों बीमार और घायल लोग भर्ती थे। इसके अलावा इजरायली हमलों के कारण अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हजारों विस्थापित नागरिक अस्‍पताल में आश्रय लिए हुए थे। गौरतलब है कि इजरायल व हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक 4800 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।