बीरभूम, 10 जुलाई । जिले में पुलिस ने एक युवक को भीड़ की हिंसा से बचाया है। चोर होने के संदेश में उसे बांधकर पीटा जा रहा था। घटना सिउड़ी थाना अंतर्गत मल्लिकपुर ग्राम पंचायत के चांगुरिया पोस्ट ऑफिस पाड़ा की है।

बुधवार दोपहर जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार रात एक अजनबी युवक इलाके में बेवजह घूमता नजर आया। शक होने पर स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और उससे कई सवाल पूछे। जवाबों में असंगति मिलने पर उन्होंने उसे एक खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक एक दुकान से मोबाइल चोरी की घटना में शामिल था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाकर थाने ले गई। सात दिन पहले इलाके की एक दुकान से मोबाइल चोरी हो गया था, जिसके बाद ग्रामीणों में चिंता बनी हुई थी कि चोरी कैसे हुई और कौन जिम्मेदार था। मंगलवार रात को अजनबी युवक को देखकर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और युवक को थाने ले गई। इस घटना पर बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चोरी के संदेह में लोगों को पीटने की घटनाएं सामने आई हैं। सबसे ज्यादा मामले उत्तर 24 परगना जिले से आए हैं, जहां कुछ पीड़ितों की मौत भी हो गई है। पुलिस ने बार-बार अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कभी बच्चा चोरी के संदेह में, तो कभी चोरी के संदेह में लोगों को पीटा जा रहा है, जिस पर राज्य सचिवालय ने भी चिंता जाहिर की है।